खड़गपुर, नकली आईपीएस को मेदिनीपुर जिला अदालत में पेश किए जाने पर उसे आठ दिनो की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। ज्ञात हो कि मेदिनीपुर कोतवाली थाना की पुलिस मेदिनीपुर शहर के होम्योपैथी मेडिकल कालेज के सामने से पुलिस नकली आईपीएस को गिरफ्तार किया था। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के एसपी दीनेश कुमार प्रेस वार्ता कर बताया कि सौम्यकांति मुखर्जी को मेदिनीपुर शहर से गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ लोगों ने नौकरी देने के नाम पर पैसे वसूलने का आरोप लगाया है। पुलिस उसके घर से आइपीएस का नकली बैज, रिवल्वर व आईडी पत्र सहित कई कागजात बरामद किया है। सौम्यकांति के खिलाफ शिकायत करने वाले व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उसे कोई लाखो रु देने थे पर पैसे नही मिलने पर सौम्यकांति उसे खुद को पुलिस के खुफिया विभाग के अधिकारी बता पैसे वसूल करा देने की बात कह एक लाख रु मांगे उसे 75 हजार रु शिकायतकर्ता ने दिए भी पर पैसे वसूली ना होने पर उसे शक होने पर पुलिस में शिकायत की तो सौम्यकांति के फेसबुक में उसने खुद को पुलिस का परिचय दिय़ा था जिसके बाद पुलिस कार्यवाही करते हुए सौम्यकांति को गिरफ्तार किया। ज्ञात हो कि सौम्यकांति पुलिस की परीक्षा दिया था जहां फेल हो जाने पर वह फर्जी आईपीएस बन गया। मेदिनीपुर कोतवाली थाना प्रभारी पार्थो पाल ने बताय कि सौम्यकांति को अदालत में पेश करने पर जज आठ दिनों की पुलिस हिरासत मे भेज दिया है पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। .