Site icon Kgp News

लक्ष्मी भंडार को को लेकर उमड़ी भीड़, दुआरे सरकार कार्यक्रम शुरु, भारी भीड़ के कारण हलाकान रहे लोग, कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ने से कोरोना वारियर्स चिंतित

खड़गपुर। दुआरे सरकार कार्यक्रम के पहले दिन ही लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।  लक्ष्मी भंडार को को लेकर महिलाएं भी लंबी लंबी कतार में रही। भीड़ के कारण हलाकान रहे लोग व कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ने से कोरोना वारियर्स चिंतित दिखे। ज्ञात हो कि सोमवार की सुबह ही कवि गुरुजाड़ा विद्यालय में आयोजित कैंप में हजारों की संख्या में लोग उमड़े। पुरुषो की अपेक्षा महिलाओं की भीड़ ज्यादा थी। वार्ड संख्या 18, 19 , 20 व 21 के लोगों को कैंप में बुलाया गया था। जिसमें लक्ष्मी भंडार, स्वास्थय साथी कार्ड, राशन कार्ड के अलावा कुल 19 योजनाओं पर काम हो रहा है जिसके कारण चारों वार्ड से लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। सभी लोगों के लिए एक ही काउंटर की व्यवस्था की गई थी जिसके कारण लोग हलाकान रहे लोग फार्म लेकर इधर उधर भागते परेशान दिखे। वार्ड 19 के टीएमसी नेता राजू गुप्ता ने माना की चारों वार्ड को एक साथ बुलाया गया पर काउंटर की संख्या एकमात्र होने से परेशानी हुई। ज्ञात हो कि 1 सितंबर तक प्रथम चरण चलेगा जिसके बाद द्वितीय चरण में लोगों को फार्म भरने के लिए एक और दिन मिलेगा। इधर कई लोगों में सामाजिक दूरी पालन ना करने व मास्क ना पहन कर भीड़ में शामिल होने से लोग कोरोना के मामले बढ़ने को लेकर परेशान दिखे। मंगलवार को निमपुरा आर्य विद्यापीठ स्कूल में भी यही नजारा देखने को मिला जहां वार्ड संख्या 11 व 12 के लोगों को बुलाया गया था उक्त स्कूल में ही बुधवार को वार्ड संख्या 13 व 14 के लोगों को दुआरे सरकार के तहत बुलाया गया है।

 

Exit mobile version