✍रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर, खड़गपुर शहर से चोरी व गुम हुए 32 मोबाइल सहित 2 सोने का हार खड़गपुर शहर थाना पुलिस ने बीते दिनों बरामद किया व कुल नौ लोगों को चोरी छिनताई व फायरिंग सहित अन्य आपराधिक मामले में गिरफ्तार किया गया। उक्त जानकारी पश्चिम मेदिनीपुर जिले के पुलिस अधीक्षक दीनेश कुमार ने खड़गपुर शहर थाना परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही। ज्ञात हो कि बीते दिनों गोलबाजार में बैंक एटीएम कैश लूट की कोशिश में की गई फायरिंग व नीमपुरा में जेवरात चोरी मामले में दो लोग गिरफ्तार हुए हैं। एसपी ने बताया कि जिले में कुल 530 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिनमें से 300 कैमरे चालू हालत में है। खड़गपुर टाउन थाना इलाकों में हुए आपराधिक मामलों में शहर में लगे 14 स्थानों पर नाका चेकिंग व सीसीटीवी की सहायता से उक्त गिरफत्तारी हुई है। चिन्हित कर नौ लोगों को पकड़ा गया और उनके पास से सोने की दो चेन और 32 मोबाइल फोन बरामद किए गए। उन्होने कहा कि नशा कर वाहन चलाने वालों व तेज रफ्तार बाइक चलाने वालों पर पुलिस नजर रखी हुई है उन्होने कहा कि थर्ड लहरों को रोकने के लिए मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ अभियान चलेगा व जो दुकानदार मास्क नहीं पहन रहे हैं उनलोगों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। उन्होने कहा कि मास्क के खिलाफ कार्रवाई करने व उन लोगों से जुर्माना वसूली मामले में पश्चिम मेदिनीपुर जिला राज्य में टाप पांच जिलों में शामिल है। उन्होने कहा कि बालू चोरों व ओवरलोडिंग के खिलाफ जीरो टोलेरेंस की पालिसा अपनाई गई है ओवरलोडिंग करने वाले वाहन ड्राइवरों के लाइसेंस रद्द करने की अपील आरटीओ से की जाएगी। उन्होने कहा कि जो बालू चोरों के खिलाफ पुलिस को सहयोग नाकरने के कारण खड़गपुर ग्रामीण थाना के दो विलेज पुलिस के खिलाफ जांच चल रही है व जरुरत पड़ी तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होने सोने के बरामद जेवरात को मालिक की ओर से अदालत में कागजात प्रस्तुत कर सामान ले जाने की बात कही है जबकि जब्त मोपबाईल को मुस्कान अभियान के तहत थाना से ही प्रमाण देकर मोबाइल मालिक वापस ले जा सकते हैं। इस अवसर पर एडिशनल एसपी राणा, एसडीपीओ दीपक सरकार, खड़गपुर शहर थाना प्रभारी विश्वरंजन बनर्जी व अन्य उपस्थित थे।