Site icon

डकैती के उद्देश्य से इकट्ठा हुए आठ डकैतों को डकैती की घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने किया गिरफ्तार

खड़गपुर। डकैती के उद्देश्य से इकट्ठा हुए आठ डकैतों को डकैती की घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना मेदिनीपुर शहर के धर्मा इलाके की है। ज्ञात हो कि कल रात पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने मेदिनीपुर शहर घुसने वाले धर्मा इलाके में एक पेट्रोल पंप पर कुछ लोगों को इकट्ठा होते हुए देखा। पुलिस को संदेह होने पर उनके पास गई व इकट्ठा होने का कारण पूछा।

उनके जवाबों से असंतुष्ट होने पर पुलिस का शक और भी बढ़ गया फिर पुलिस ने उन लोगों की तलाशी लेनी शुरु की। तलाशी के दौरान उनके पास से पाईपगन, भुजाली समेत कई अन्य हथियार पाए गए जिसके बाद पुलिस उन्हें कोतवाली थाने ले आई वहां पुछताछ में उन्होंने बताया कि वे सभी डकैती के उद्देश्य से वहां इकट्ठा हुए थे। पुलिस ने सभी आठ डकैतों को आज मेदिनीपुर अदालत में पेश किया।

Exit mobile version