Site icon Kgp News

चार गांजा तस्कर को जेल हिरासत, 22 किलो गांजा के साथ नीमपुरा से हुए थे गिरफ्तार

खड़गपुर। खड़गपुर शहर थाना पुलिस ने चार युवकों को खड़गपुर के नीमपुरा इलाके से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किए जाने पर सभी को जेल हिरासत में भेज दिया गया। पता चला है कि पुलिस चार बदमाशों को उस समय गिरफ्तार किया जब वे गांजा की तस्करी कर रहे थे

पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 22 किलो गांजा बरामद किया है। पता चला है कि ये लोग इंदा के चैन स्नैचिंग मामले में भी शामिल थे। गिरफ्तार लोगों में सुरेश यादव, टी वेंकट राव, उज्जवल स्वर्णकार व छोटू केसरिया शामिल है। चारों को रविवार को खड़गपुर महकमा अदालत में पेश किए जाने पर जेल हिरासत में भेज दिया गया।

ज्ञात हो कि  इससे पहले भी पुलिस अभियान चला कई लोगों को गांजा तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है व भारी मात्रा में गांजा जब्त किया जा चुका है।

Exit mobile version