Site icon

मेदिनीपुर मेडिकल कालेज में कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट, आई ट्रांसप्लांट जल्द,

खड़गपुर। लंबे समय से जिलावासियों की मांग थी कि मेदिनीपुर मेडिकल कालेज में हृदय रोग के लिए अलग से एक विभाग का निर्माण हो। अब उनकी मांग के अनुसार मेदिनीपुर मेडिकल कालेज में कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट का निर्माण किया जा रहा है जिसका निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है। इस विषय पर कालेज के अध्यक्ष डा.पंचानन कुंडू ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आर्थिक मदद व जिला प्रशासन के सहयोग से कालेज परिसर के आईसी बिल्डिंग के टाप फ्लोर पर यह विभाग बनाया जा रहा है जहां अभी सिविल व इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट के लोग काम कर रहे है। मशीनों का आर्डर फिलिप कंपनी को दे दिया गया है। इंटीरियर का काम पूरा होने के बाद मशीनों को वहां लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन सब कामों में दो-तीन महीने का और समय लग सकता है। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में आई बैंक के विभाग का भी निर्माण किया जा रहा है वह भी लगभग महीने भर में पुरा हो जाएगा। कॉलेज के अध्यक्ष ने बताया कि आई विभाग बनने से यहां पर दृष्टिहीन व्यक्ति भी अपनी दृष्टि पा सकते है। जानकारी के मुताबिक जो लोग मृत्यु उपरांत अपना नेत्रदान करना चाहते है। उनके नेत्रों को यहां खराब होने से पहले निकालकर जरुरतमंद व्यक्ति में उन नेत्रों को आपरेशन के माध्यम से ट्रांसप्लांट कर दिया जाएगा।

Exit mobile version