Site icon Kgp News

एटीएम में पैसे डालते समय पैसे गबन करने के आरोप में पुलिस ने मेदिनीपुर व केशपुर से 3 लोग गिरफ्तार

खड़गपुर। एटीएम में पैसे डालते समय पैसों की गड़बड़ी करने के आरोप में पुलिस ने मेदिनीपुर व केशपुर से 3 युवकों को गिरफ्तार किया। अदालत में पेश किए जाने पर उन्हें पूछताछ के लिए 9 दिनों के जेल हिरासत में भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक लगभग बीते एक महीने से मेदिनीपुर शहर के विभिन्न एटीएमों में पैसे डालने वाले एजेंसी के मालिकों को पैसों का हिसाब नहीं मिल रहा था। उनके हिसाब के मुताबिक करीब 1 करोड़ 21 लाख 84 हजार रुपए की गड़बड़ी दिख रही थी। अंत में एजेंसी के मालिकों ने मेदिनीपुर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की और मेदिनीपुर व केशपुर से सुदीप घोष व शुभदीप कुलोभी नामक दो एजेंसी के कर्मचारियों को पहले हिरासत में लिया व फिर मेदिनीपुर शहर से ही एक और गिरफ्तारी हुई। सभी को अदालत में पेश किए जाने पर जज ने उन्हें पूछताछ के लिए जेल हिरासत में भेज दिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन पैसों की गड़बड़ी में केवल उनका ही हाथ था या कुछ और लोग शामिल है।

Exit mobile version