खड़गपुर। सालबनी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल परिसर में एक पीएसए ऑक्सीजन प्लांट बनने जा रहा है जिसके लिए रविवार को एक प्रतिनिधि दल अस्पताल परिसर में जगह का मुआयना करने के लिए आएगी ऐसी सूत्रों के हवाले से खबर है। ज्ञात हो कि इससे पहले मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज में भी ऑक्सीजन प्लांट बनने का काम जारी है व अब सालबनी में भी आक्सीजन प्लांट तैयार किया जा रहा है जिससे रोगियों में आक्सीजन की खपत आसानी से की जा सकेगी। इसके अलावा जिला स्वास्थ्य दफ्तर व जिला प्रशासन की ओर से सालबनी ग्रामीण अस्पताल को भी आधुनिकीकरण करने का काम किया जा रहा है इसके लिए डा. मनोजित विश्वास को कार्यभार सौंपा गया ह। ज्ञात हो कि डा. विश्वास के नेतृत्व में ही घाटाल विद्यासागर ग्रामीण अस्पताल का विकास किया गया था जिसके लिए उसे राज्य सरकार से पुरस्कृत भी किया गया इसलिए पश्चिम मेदिनीपुर जिले की शासक रश्मि कमल ने फिर एक बार डॉ. विश्वास पर भरोसा जताते हुए उन्हें ही सालबनी ग्रामीण अस्पताल के विकास का कार्यभार भी सौंपा है। डॉ विश्वास का कहना है कि कोरोना के तीसरे लहर की संभावना को देखते हुए अस्पताल में शिशु वार्ड तैयार किया जा रहा है इसके अलावा सीटी स्कैन की भी व्यवस्था की जाएगी। साथ ही अस्पताल के सौंदर्यीकरण पर भी काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर उनकी कोशिश रोगियों को एक बेहतर इलाज उपलब्ध कराने की होगी। इधर सालबनी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में चल रहे वैक्सीनेशन के काम में खासकर 45 से अधिक आयु के लोग लंबी-लंबी कतार में रहकर वैक्सीन ले रहे हैं उन सभी के मदद के लिए छत्रछाया नामक सामाजिक संस्था सामने आई है। छत्रछाया ने गर्मी में वैक्सीन लेने पहुंचे लोगों के लिए चाय नाश्ते व पानी का बंदोबस्त किया है छत्रछाया के इस प्रयास को डॉक्टर मनोजित विश्वास ने सराहना की है।