Site icon

पालक पिता पर 13 वर्षीय गूंगी बहरी बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप, आरोपी गिरफ्तार

खड़गपुर। जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो ऐसे में कोई भी इंसान किस पर भरोसा करेगा। ऐसी ही एक घटना पश्चिम मेदिनीपुर जिले के ग्वालतोड़ थाना इलाके से सामने आई जहां एक पालन पोषण करने वाले पिता पर 13 वर्षीय गूंगी बहरी बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपी युवक अक्षय कुमार घोष को गिरफ्तार कर लिया है। अदालत में पेश किए जाने पर उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। ज्ञात हो कि पति की मौत हो जाने के बाद एक महिला ग्वालतोड़ में अपनी 13 वर्षीय गूंगी बहरी बेटी को लेकर रहती है। वहीं उड़ीसा का रहने वाला युवक अक्षय बीते कई सालों से उनके साथ ही रह रहा था।

पता चला है कि एक फार्म में काम करने वाला अक्षय पहले किराएदार के रूप में उनके घर में रहता था। फिर धीरे-धीरे उसका महिला व उसकी बेटी के साथ संपर्क बढ़ता गया जिसके बाद वह उसकी बेटी का ख्याल रखने लगा। यह सब देखकर सभी पड़ोसी उसे बेटी का पालन पिता कहकर बुलाने लगे। फिर एक दिन महिला अपनी बेटी को अक्षय के भरोसे पर छोड़कर किसी काम से बाहर गई तो उसको अकेला पाकर अक्षय ने उसके साथ दुष्कर्म किया व शाम को महिला के वापस आने पर पीड़िता ने किसी तरह उसके साथ हुए दुष्कर्म की घटना को मां को बताया। फिर महिला ने पड़ोसियों की मदद से ग्वालतोड़ थाने में अक्षय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई शिकायत के आधार पर पुलिस ने रात को ही अक्षय को गिरफ्तार कर थाने ले गई व अगले दिन अदालत में पेश किए जाने पर उसे पुलिस रिमांड में भेज दिया गया। पुलिस उससे पुछताछ कर रही है।

Exit mobile version