Site icon Kgp News

पेड़ काट रहे व्यक्ति की विद्युत स्पर्श से मौत, विद्युत की चपेट में आए लड़की का काटना पड़ा हाथ

खड़गपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के के अवसर पर पेड़ काटने गए एक व्यक्ति की अस्वाभाविक परिस्थिति में मौत हो गई। घटना पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बेल्दा थाना इलाके के नहपाड़ गांव की है। पता चला है कि सुबल जाना(40) नामक व्यक्ति पेशे से पेड़ काटने का काम करत  था वह अपने घर से थोड़ी दूर एक बगीचे में पेड़ काटने का काम कर रहा था तभी अचानक पेड़ काटने वाले यंत्र में कुछ गड़बड़ी आ गई जिसके बाद उसकी चेकिंग के दौरान सुबल को जोरदार इलेक्ट्रिक शॉक लगा और वह वहीं मौके पर ही अचेत हो गया जिसके बाद वहां मौजूद अन्य लोगों ने तुरंत उसे बेल्दा ग्रामीण अस्पताल ले गए लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पता चला है कि सुबल अपने घर में कमाने वाला इकलौता था उसकी मौत से पूरे परिवार में शोक पसरा हुआ है।

विद्युत की चपेट में आए लड़की का काटना पड़ा हाथ

शालबनी बाजार के माझी पाड़ी की रहने वाली 8 वर्षीय लक्ष्मी 11हजार वोल्ट के विद्युत तार  के संपर्क में आने के कारण उसका दाया हाथ काटना पड़ा फिलहाल कोलकाता के पीजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। पता चला है कि बीते दिनों लक्ष्मी निर्माणाधीन घर में झूलते तार के संपर्क में आ गई थी जिसके बाद उसे पहले मेदिनीपुर फिर पीजी में भर्ती कराया गया था। गांववासियों का आरोप है कि विद्युत आपूर्ति कंपनी की लापरवाही के चलते उक्त घटना घटी।

Exit mobile version