पाबंदिया हटने के बाद राज्य सरकार की सहमति से चरणबद्ध तरीके से चलेगी लोकल ट्रेनें अतिक्रमण हटाओ अभियान रहेगा जारी, टाउन थाना ब्रिज का कार्य जल्द शुरु होगा

✍रघुनाथ प्रसाद साहू

खड़गपुर। लाकडाउन यानि राज्य के विधि निषेध शिथिल होने के बाद राज्य सरकार से परामर्श कर लोकल ट्रेनें चलाई जाएगी यह कहना था खड़गपुर के डीआरएम मनोरंजन प्रधान का ज्ञात हो कि फिलहाल प्रतिदिन 31 जोड़ी मेल एक्सप्रेस ट्रेनें डिवीजन में चल रही है। डीआरएम ने उक्त बातें अपने सभाकक्ष से आयोजित वर्चुअल प्रेस मीट के दौरान कही। टीकाकरण को लेकर उन्होने कहा कि राज्य सरकार के गाइडलाइन के अनुसार टीकाकरण किया जा रहा है। डीआरएम प्रधान ने कहा कि पहले फ्रंटलाइन वर्करों को टीका दिया गया उन्होने आशा जताया कि 21 तारिख से शुरु होने वाले टीकाकरण के बाद सभी को टीका दिया जा सकेगा। उन्होने कहा कि कुली व हाकरों को टीकाकरण करने संबंधी कोई निर्देश राज्य सरकार की ओर से नहीं आया है। अतिक्रमण हटाने को लेकर बीते दिनों टीएमसी समर्थकों की ओर से रेल अधिकारी पर हुए हमले के बारे में उन्होने कहा कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है इसलिए वे मामले में कोई प्रतिक्रिया देना नहीं चाहेंगे उन्होने कहा कि रेल प्रशासन पहले भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाती रही है व आगे भी चलाएगी।

टीएमसी की ओर से डीआरएम व उसकी पत्नी पर भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील किए जाने पर उन्होने कहा कि वह सरकारी काम करते हैं किसी पार्टी का समर्थन व विरोध नहीं करते उन्होने कहा कि उसकी पत्नी हाउसवाइफ थी है व रहेगी राजनीति में उसका नाम उछालना अवांछनीय है। उन्होने कहा कि टाउन थाना ब्रिज का टेंडर हो चुका है व जल्द ही उसका काम होगा इसके अलावा खड़गपुर स्टेशन में बन रहे दूसरे फुटओवर ब्रिज के बोगदा छोर का काम पूरा हो जाएगा व बोगदा की ओर पहले सेवा शुरु कर दी जाएगी जबकि मालगोदाम की ओर भी काम जारी है। डीआरएम ने आज 20-21 व नए वित्तीय वर्ष में खड़गपुर रेल मंडल की ओर से किए जा रहे कार्यों का ब्यौरा पेश किया। इस अवसर पर अन्य मंडल अधिकारी उपस्थित थे।

HIGHLIGHTS OF CURRENT YEAR 2021-22

HIGHLIGHTS OF 2020-21

 

 

 

Exit mobile version