Site icon

मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज परिसर में एक लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट बनाने का काम शुरू, लिक्विड ऑक्सीजन को गैस फार्म में बदलकर पाइपलाइन के माध्यम से कोरोना वार्डों तक पहुंचाया जाएगा

खड़गपुर। राज्य सरकार की पहल से मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज परिसर में एक लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट बनाने का काम शुरू किया गया है। इस विषय पर मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष डा. पंचानन कुंडू ने बताया कि नया लिक्विड आक्सीजन प्लांट बनाने का काम मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज के एमआरआई भवन के सामने शुरू हो गया है वह इसके जल्द पूरे होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि लिक्विड ऑक्सीजन को गैस फार्म में बदलकर पाइपलाइन के माध्यम से कोरोना वार्डों तक पहुंचाया जाएगा।

ताकि जरूरतमंद रोगियों को ऑक्सीजन की सुविधा मिल सके। इसके अलावा मेडिकल कालेज परिसर में पहले ही 100 बेडों वाली कोरोना वार्ड बनाने का काम जारी है इसके साथ ही कोरोना की तीसरे लहर की आशंका को देखते हुए अलग से 25 बेड वाली शिशु वार्ड भी बनाया जा रहा है। ज्ञात हो कि तीसरे लहर का असर बच्चों पर पड़ने की संभावना है इसलिए इसी मकसद से शिशु वार्ड तैयार किया जा रहा है ताकि बच्चों को उत्तम इलाज मिल सके।

 

Exit mobile version