Site icon

श्री दिगंबर जैन तेरापंथी कमेटी द्वारा खरीदा स्थित श्री दिगंबर जैन धर्मशाला में मुफ्त टीकाकरण कैंप आयोजित, श्री जिनवरम् संस्था के सहयोग से 350 जैन समुदाय के लोगों का हुआ टीकाकरण

खड़गपुर,  श्री दिगंबर जैन तेरापंथी कमेटी द्वारा खरीदा स्थित श्री दिगंबर जैन धर्मशाला में Free Vaccination Camp का आयोजन किया गया  श्री जिनवरम् संस्था, कोलकाता के सहयोग से 350 जैन समुदाय के लोगों को Covidshield की Vaccine दी गई ताकि कोई भी  जैन समुदाय के लोग  कोरॉना से ग्रसित ना हो ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के सलाहकार शैलेष जैन कुँवरभरे ,  प्रमोद जैन घीया ,  नवीन जैन बकेबरिया एवं अध्यक्ष  मनोज जैन रपरिया , महामंत्री  राज कुमार जैन चंदोरिया ,  चंदन जैन बकेबरिया ,  सरस जैन पटवारी ,  प्रकाश जैन पद्मपुरवाले ,  राहुल जैन अग्रवाल,  बरुन जैन रपरिया ,  प्रधमन जैन गहेलिया ,   विजय जैन पाड़े ,  अभिषेक जैन बजाज ,  रोहित जैन कुँवरभरे एवं अन्य सदस्यों का सहयोग रहा ।


सम्पूर्ण जैन समाज के लोगों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।

Exit mobile version