खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले में कोरोना के दैनिक संक्रमण के आंकड़ों में लगातार कमी देखी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 8 जून को जिले में एक दिन के संक्रमण का आंकड़ा 200 से कम 192 आया था। उसके बाद 9 व 10 जून को भी कम होते हुए यह आंकड़ा 162 और 158 रहा व अब तक यह आंकड़ा 150 के आसपास ही आ रहा है। ज्ञात हो कि बीते 22 अप्रैल के बाद से लगातार कोरोना के आंकड़े 200-500 के लगभग आ रहे थे। हांलाकि बीच में 27 मई को तूफान यास के कारण टेस्टिंग में हुई कमी की वजह से उस दिन भी संक्रमण 200 के नीचे आया था लेकिन फिर जैसे ही ज्यादा संख्या में टेस्टिंग शुरु हुई दोबारा यह आंकड़ा फिर 200 के पार पहुंच गया था। लेकिन अब ज्यादा टेस्टिंग के बावजूद दैनिक संक्रमण के आंकड़ों में कमी आई है जिस वजह से स्वास्थ्य विभाग ने थोड़ी राहत की सांस ली है। आने वाले दिनों में यह आंकड़े और भी कम होने की उम्मीद है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि लोग अभी किसी तरह की कोई लापरवाही न करें। कोरोना के तीसरे फेज को लेकर अभी सतर्कता और बरतने की जरूरत है।