Site icon

बीते 24 घंटे में जिले में 176 लोग कोरोना से संक्रमित

खड़गपुर। बीते 24 घंटों में पश्चिम मेदिनीपुर जिले में कोरोना के नए मामले में कमी आती देखी गई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 1 दिन में जिले में कुल 176 नए लोग कोरोना से संक्रमित हुए है। हालांकि प्राकृतिक आपदा के कारण पिछले दो दिनों में कोरोना टेस्ट में कमी जरूर आई थी इसलिए पाजिटिव मामलों का कम आना इसकी भी एक वजह मानी जा रही है। जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सौम्यशंकर सारंगी ने बताया कि पिछले सप्ताह जहां जिले में पॉजिटिव दर 30% के आसपास था वही इस सप्ताह यह घटकर 20% पर आ गया जिसका एक कारण लॉकडाउन भी है। निश्चित रूप से लॉक डाउन की वजह से आंकड़ों में कमी आई है उन्होंने बताया कि अभी जिले में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है व कोरोना के मरीजों के लिए बेड भी पर्याप्त रूप में उपलब्ध है। पिछले एक दिन में खड़गपुर शहर व ग्रामीण इलाकों से कुल 25 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि मेदिनीपुर शहर व आसपास के इलाकों से 59 कोरोना के नए मामले सामने आए है।बाकी के मामले जिले के अन्य हिस्सों से है वहीं पिछले एक दिन में 25 लोग कोरोना से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए है जबकि चार लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है।

Exit mobile version