Site icon Kgp News

छिटपुट हिंसा के बीच दूसरे चरण का मतदान संपन्न, नंदीग्राम, डेबरा व केशपुर में हुई हिंसा खड़गपुर में शांतिपूर्ण रहा मतदान, प्रत्याशियों ने किया अपनी जीत का दावा 

खड़गपुर, छिटपुट हिंसा के बीच दूसरे चरण का मतदान गुरुवार को संपन्न हो गया। नंदीग्राम में सुबह शुभेंदु अधिकारी ने मतदान कर विभिन्न बूथों पर गए  व मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि जीत उसकी होगी उन्होने दावा किया कि कई बूथों पर टीएमसी चुनाव एजेंट भी नहीं रख पाया जबकि दोपहर में मुख्यमंत्री बयाल बूथ पर चली गई व दो घंटे तक बूथ में डटी रही ममता का आरोप था कि बाहरी लोगों के समर्थन में भाजपा मतदान करा रही है जिसके बाद दोनों दल के समर्थक एकत्रित हो गए व सीआऱपीएफ जवान के हस्तक्षेप से मामले को शांत कराया गया ममता ने भी खुद के नंदीग्राम से जीत का दावा किया इधर डेबरा में भाजपा प्रत्याशी भारती घोष समर्थक टीएमसी समर्थकों के बीच भिड़ गए सुरक्षा बल को हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया इधर केशपुर में भाजपा प्रत्याशी के कार पर हमला हुआ जिससे कार के ड्राइवर घायल हो गया

इस संबंध में शिकायत दर्ज कराने पर पुलिस महिलाओं से सहित कई लोगों को हिरासत में लिया। इधर प्रथम चरण की तरह दूसरे चरण में भी मतदाता वोट देने के उमड़े सबसे ज्यादा बांकुड़ा जिले में मतदान रिकार्ड किया गया। बांकुड़ा के टीएमसी प्रत्याशी सायंतनी पर मतदाताओं को पैसे देने का आऱोप लगने पर अभिनेत्री सायंतनी ने कहा कि मंदिर के पूरोहित के ना होने पर उन्होने गरीब वृद्धाओं को प्रणामी दे आशीर्वाद ली। इधर टीएमसी के असित पाल ने भाजपा प्रत्याशी हिरण्मय पर बूथ में जाकर मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप लगाया जबकि नीमपुरा लेप्रोसी कालोनी में भाजपा उम्मीदवार हिरण्मय  चट्टोपाध्याय और तृणमूल उम्मीदवार प्रदीप सरकार आमने सामने हुए तो दोनों ने हाथ मिलाया लेकिन भाजपा के उत्साहित कैडरों ने जय श्री राम के नारे लगाए जबकि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने तृणमूल कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगा जवाब दिए। प्रदीप सरकार ने इलेक्शन कमीशन से बूथ के सामने जय श्री राम बोलने व भाजपा प्रत्याशियों व समर्थकों की ओर से बूथ जाम करने का आरोप लगाया। भाजपा प्रत्याशी हिरण्मय ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि टीएमसी अपने हार को देखते हुए झूठे आरोप लगा रही है लेकिन जनता इसका जवाब देगी। इधर नीमपुरा बूथ से पुलिस ने 5 मोटरसाईकिल जब्त कर मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version