11 से सोलापुरी माता मंदिर में चैत्र अमावस्या पूजा शुरु उगादी तक चलेगा समारोह, खड़गपुर में कई जगहों के सोलापुरी माता पूजा कार्यक्रम घोषित

खड़गपुर,  विधानपल्ली श्री सोलापुरी माता मंदिर में चैत्र नवरात्र के अवसर पर दो दिवसीय वार्षिक पूजा समारोह ग्यारह अप्रैल से शुरु हो रही है.

सोलापुरी माता मंदिर कमेटी ट्रस्ट के चेयरमैन एस. सूर्यप्रकाश राव ने बताया कि श्रीसोलापुरी माता पूजा को लेकर तैयारियां  चल रही हैं। बीते साल कोरोना के कारण पूजा नहीं हो पाया था पूजा समारोह के दौरान कोरोना नियमों का पालन किया जाएगा।

चैत्र-अमावस्या पूजा के बाद कुमकुम पूजा का होगी मान्यता है कि माता श्रीसोलापुरी कुलदेवी हैं व  नई फसल आने व सुख समृद्धि के लिए माता की पूजा की जाती है।

इस अवसर पर 12 को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जबकि अंतिम दिन 13 अप्रैल यानि मंगलवार को तेलुगू नववर्ष के उपलक्ष्य में उगादि पूजा होगा।

इस साल 28 अप्रैल से विधानपल्ली, मथुराकाठी में सोलापुरी माता पूजा का आयोजन किया जा रहा है।

Exit mobile version