Site icon Kgp News

महिला की स्वांग रच ट्रक ड्राइवरों को लुटने वाले गिरोह गिरफ्तार, दक्षिण चौबीस परगना जिले के नवदाखाली के रहने वाले है लुटेर

खड़गपुर। महिला की स्वांग रच ट्रक ड्राइवरों को लुटने वाले गिरोह को  पश्चिम मेदिनीपुर जिला पुलिस ने डेबरा थाना के दलबतिपुर इलाके के 16 नंबर राज्य सड़क से गिरफ्तार किया। पुलिस को इसके पास से एक पिस्तौल, कारतूस, छूरी व एक वैनिटी वैन बरामद हुआ है।

पता चला है कि यह गिरोह पहले महिला को मदद मांगने के लिए सड़क पर खड़ा करता था उसे देख जब ट्रक ड्राइवर गाड़ी से नीचे उतरते थे तो उस वक्त गिरोह के बाकी लोग मौके का फायदा उठाकर बंदुक की नोक पर उन्हें लूट लेते थे। पुलिस के मुताबिक इस गिरोह ने अब तक 5-6 ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया।

इसके नाम शेख. साद्दाम, शेख. आजिजुल, शेख. किताबुल व शेख. आमिरुद्दीन है। पता चला है कि यह सभी दक्षिण चौबीस परगना जिले के नवदाखाली के रहने वाले है ये ट्रेन पकड़कर यहां आते थे व लूटपाट कर वापस चले जाते थे।

Exit mobile version