Site icon Kgp News

रामनवमी बिना जुलूस के पारंपरिक तौर पर मनाया जाएगा, जंवारा की  निकलेगी शोभा यात्रा, रामनवमी कमेटी से मास्क, सेनिटाइजर व दवा वितरित करने का आग्रह किया प्रशासन ने

खड़गपुर, खड़गपुर शहर में रामनवमी बिना सशस्त्र  जुलूस के पारंपरिक तौर पर मनाया जाएगा। जंवारा की   शोभा यात्रा निकलेगी जबकि रामनवमी कमेटी से मास्क, सेनिटाइजर व दवा वितरित करने का आग्रह प्रशासन ने किया।  ज्ञात हो कि खड़गपुर शहर थाना में मंगलवार की रात रामनवमी कमेटी व जंवारा कमिटी को लेकर प्रशासनिक बैठक हुई जिसमें खड़गपुर के एसडीओ ने आग्रह किया कि बढ़ते कोविड के प्रभाव को देखते हुए रामनवमी जुलूस ना निकालकर पारंपरिक तौर पर मनाया जाए इधर जंवारा कमेटियों से भी अपील की गई है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए व मास्क पहना जाएं ताकि लोग प्रभावित ना हो ।

रामनवमी कमेटी से जुड़े मनोज कुमार साह ने बताया कि प्रशासन की ओर से की गई अपील का सभी कमेटी पालन करेंगे व रामनवमी का अखाड़ा नहीं निकाला जाएगा व कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए रामनवमी मनाया जाएगा । ज्ञात हो कि 13 रामनवमी कमेटी व कुल 9 जंवारा कमेटियां शामिल हुई थी बैठक में खड़गपुर के एडिशनल एसपी   एसडीपीओ राजा सरकार व थाना प्रभारी राजा मुखर्जी उपस्थित थे।

A  meeting with organizers of ramanavami and other local dignitaries was held at KGP(T) PS premises on Tuesday night Addl. S.P KGP presided over the meeting. At the very outset IC KGP(T)PS requested the organisers of Ramanavami festival not to take out any procession in view of increasing trend of Corona attack in its 2nd wave. He however ensured police assistance in the matter of observance of statutory worship. SDO KGP, SDPO KGP, and the Addl. S.P Kgp also requested everyone to remain extremely alert over the 2nd wave attack of corona and requested only to observance the puja simply. The Addl S.P Kgp was pleased to ask the puja organizer to spend the amount scheduled for procession etc in purchasing and distributing mask sanitizer etc as life saving measure. All agreed to such proposal and the meeting concluded on positive notes.

Exit mobile version