खड़गपुर। गिरिमैदान रेल्वे स्टेशन के समीप स्थित गीतांजलि भवन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए देश के रेलमंत्री पीयुष गोयल ने कहा कि रेल भारत माता की संपत्ति है भारत के लोगों की संपत्ति है इसलिए कभी भी रेल का कंट्रोल प्राइवेट के हाथों में नही जाएगा जनता निश्चिंत रहे कुछ लोगों द्वारा फैलाए जा रहे झुठे प्रोपेगंडा में न फंसे। ज्ञात हो कि खड़गपुर में भाजपा उम्मीदवार हिरण्मय चटर्जी के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे रेलमंत्री ने कहा कि केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार यानी डबल इंजन की सरकार होने से ही बंगाल का विकास तीव्र गति से हो पाएगा।
उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए कहा कि ममता बनर्जी कहती है व दो बार रेलमंत्री रह चुकी है। अभी हाल ही में खड़गपुर के जिस अल्फा ग्राउंड में मुख्यमंत्री की सभा हुई थी वह ग्राउंड भी रेल का है लेकिन ममता बनर्जी ने सभा करने के लिए एक बार भी रेल से अनुमति लेना उचित नही समझा। जबकि नियम के मुख्यमंत्री रेल की जगह में कोई भी कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए रेल्वे से पहले अनुमति लेनी पड़ती है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी की भी सभा का आयोजन जिस मैदान में हुआ था वह भी रेल के अधीन ही है लेकिन भाजपा ने उस मैदान में अनुमति लेने के बाद ही सभा का आयोजन किया था। उन्होंने कहा कि बंगाल में रेल्वे की कई सारी योजनाएं सिर्फ इस वजह से पेंडिंग है क्योंकि ममता की सरकार उन योजनाओं के लिए जमीन नही दे रही है और बाद में रेल्वे पर ही कुछ काम न करने का आरोप लगाती है। उन्होंने कहा कि अगर बंगाल में भाजपा की सरकार आती है पीपीपी माडल के तहत बंगाल का विकास तीव्र गति से होगा। खड़गपुर वर्कशाप का आधुनिकीकरण किया जाएगा। इसके अलावा बंगाल के लोगों को दुर्गा पूजा व सरस्वती पूजा के आयोजन के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाना नही पड़ेगा।