Site icon Kgp News

टेनिस बॉल क्रिकेट सुपर लीग 2021 के विजेता हुए मलिंचा एकादश, मलिंचा एकादश ने फाइनल मैच में रेड चिली को 16 रनों से हराया

दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के कारखाना सह-सचिव मनीष चंद्र झा और मलिंचा एकादश क्लब के सहयोग से आर्य विद्यापीठ बंगला विद्यालय के मैदान में टेनिस गेंद का सुपर लीग टूर्नामेंट 2021 का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में खड़गपुर की बेहतरीन आठ टीमों यथा मलिंचा एकादश, डीपीआरएमएस एकादश, जी एन टी एकादश, रेड चिली तालबगीचा एकादश, बुबु एकादश, रवि एकादश, हिजली यंग एकादश ने भाग लिया।

 

Exit mobile version