कान्यकुब्ज वैश्य नवयुवक संघ का होली मिलन समारोह मना, ओबीसी प्रमाणपत्र देने की मांग

खड़गपुर। श्री  कान्यकुब्ज वैश्य नवयुवक संघ का होली मिलन समारोह गोलबाजार राममंदिर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाज के लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाए व सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया।

संघ के अखिल भारतीय मंत्री व खड़गपुर के संरक्षक राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर जिले मिलाकर कुल 85 परिवार यहां है व कुल आबादी लगभग 500 लोग है।

पेशे से शिक्षक राजेश का कहना है कि उनलोगों के पूर्वज रोजगार के लिए वर्षों पहले यूपी से आकर यहां बसे व वे लोग बंगाल की संस्कृति में रच बस गए इसके बावजूद अपनी परंपरा का निर्वाह कर करते हैं

उनका कहना है कि यूपी में उनलोगों को ओबीसी की मान्यता मिलने के बावजूद बंगाल सरकार उनलोगों को ओबीसी प्रमाणपत्र नहीं दिया है हांलाकि राज्य के कई जिलों में प्रमाणपत्र मिले हैं इसलिए नई सरकार को इस दिशा में काम करना चाहिए। इस अवसर पर संघ के खड़गपुर इकाई  के अध्यक्ष रुपचंद गुप्ता, उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता, कोषाध्यक्ष आनंद गुप्ता, मनोज गुप्ता, रीता गुप्ता, प्रीति गुप्ता व अन्य उपस्थित थे।

 

Exit mobile version