Site icon Kgp News

नई खोली से लगातार बकरी चोरी का आरोप, शिकायत दर्ज, नहर से नवजात शिशु की लाश बरामद होने से उत्तेजना  

खड़गपुर। नई खोली से लगातार बकरी चोरी के आरोप में बकरी मालिक ने खड़गपुर शहर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक वार्ड 18 के विश्वभारती क्लब के समीप बस्ती इलाके में रहने वाले एन भीमा राव का आरोप है कि उसने शौक से कई बकरियां पाल रखी है बीते दिनों से लगातार बकरी चोरी की घटनाएं हो रही है व उसके सात- आठ बकरी व बकरा(खस्सी) चोरी हो गया जिससे उसे काफी आर्थिक नुकसान हुआ है।

भीमा का कहना है कि इस संबंध में उसने खड़गपुर शहर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। इधर दासपुर में नहर से नवजात शिशु के बरामद होने से इलाके में उत्तेजना व्याप्त हो गया। पता चला है कि पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर थाना के चाईपाट पश्चिमबाग के पास चंद्रेश्वर नहर में आज महिलाएं जब स्नान करने गई तो नवजात शिशु की लाश देखा तो उसे देखने भीड़ उमड़ गई। लोगों को आशंका है कि किसी अवैध संबंध के कारण उक्त घटना घटित हुई।

लोगों का कहना है कि शिशु को बरामद कर पुलिस को सौंप दिया गया ताकि अंत्यपरीक्षण करा आगे की कार्ऱवाई की जा सके।

 

Exit mobile version