Site icon Kgp News

आल इंडिया एससी एंड एसटी रेलवे एंपलायज एसोशिएसन की ओर से किया गया रक्तदान

खड़गपुर। आल इंडिया एससी एंड एसटी रेलवे एंपलायज एसोशिएसन की ओर से अंबेदकर जयंती के अवसर पर खड़गुपर वर्कशाप के प्रेम कार्यालय में 12 वां रक्तदान का आयोजन किया गया।

एसोशिएसन के जोनल सचिव हंसराज ने बताया कि कोविड होने के बावजूद 25 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि खड़गपुर रेल वर्कशाप के सीडब्लयुएम बी के रथ, सीएमएस एस के बेहरा,

सीनियर डीएमओ जे बी साहू, एसोशिएसन के जोनल अध्यक्ष बी मंडल, खड़गपुर वर्कशाप के कार्यकारी अध्यक्ष शंभु प्रसाद, वर्कशाप के एडिशलन सचिव जे. बी नायक, कोषाध्यक्ष के. कृष्णा राव व अन्य उपस्थित थे।

Exit mobile version