Site icon Kgp News

खड़गपुर शहर में अंबेदकर का 130 वां जयंती मनाया गया, कहीं माल्यर्पण किया गया तो कहीं कटे केक

खड़गपुर। द बुद्धिस्ट सोसायटी आफ इंडिया के खड़गपुर शाखा की ओर से आज खड़गपुर थाना के समक्ष अंबेदकर पार्क में अंबेदकर जयंती मनाया गया।

इस अवसर पर अंबेदकर की मूर्ति में माल्यार्पण किया गया व वक्ताओं ने अंबेदकर की जीवनी पर प्रकाश डाला इस अवसर पर मुख्य अतिथि रेल अधिकारी खुदीराम हांसदा, सुरेश भांगड़े, दिलीप नागदेवे मनोहर नागदेवे व अन्य उपस्थित थे।

जयंती के अवसर पर खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी, भाजपा मध्य मंडलाध्यक्ष श्री राव की ओर से भी माल्यापर्ण किया गया।

इधर आल इंडिया रेलवे एससी एंड एसटी रेलवे एम्पलायज एसोसिएशन   की ओर से डिवीजनल कार्यालय में अंबेदकर जयंती के अवसर पर केक काटा गया जबकि गुरुवार को खड़गपुर वर्कशाप इकाई की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।

Exit mobile version