Site icon Kgp News

64 युनिट रक्त संग्रह किया गया, स्व. गणेश चंद्र मुखर्जी की याद में हुआ रक्तदान

खड़गपुर, स्व. गणेश चंद्र मुखर्जी की याद में मलिंचा सुषमापल्ली में हुए द्वितीय रक्तदान शिविर में कुल 64 युनिट रक्त संग्रह किया गया।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि रेल मुख्य अस्पताल के सीएमएस सुशील कुमार बेहरा ने आयोजक व केवीबीडीओ से जुड़े सजीब कुमार मुखर्जी की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना काल में व्यक्तिगत प्रयास से 64 युनिट रक्त संग्रह कर लेना प्रशंसनीय है।

इस अवसर पर एडिशनल सीएमएस जे डी साहू, फेडरेशन आफ वालंटिअर ब्लड डोनर्स एसोशिएसन से जुड़े प्रबीर सेन, शंकर पाल, आमलान आचार्य,

समाजसेवी दीपक दासगुप्ता व अन्य उपस्थित थे। सजीब कुमार मुखर्जी ने बताया कि रेल अस्पताल को 25 व चांदमारी को 39 युनिट बल्ड दिया गया।

 

Exit mobile version