खड़गपुर। बीते दो दिनो में पश्चिम मेदिनीपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 902 पहुंच गई जबकि खड़गपुर व मेदिनीपुर शहर दोहरे शतक के नजदीक पहुंच गए। ज्ञात हो कि बीते रविवार को 324 लोग जिले में संक्रमित थे जबकि सोमवार को मिले रिपोर्ट में संक्रमितों की संख्या 578 पहुंच गई जिससे बीते दो दिनों में जिले में कुल 902 लोग संक्रमित हो गए। खड़गपुर में रविवार को लगभग 80 लोग संक्रमित थे जबकि सोमवार को लगभग 100 लोग संक्रमित हो गए। रेल कर्मी व उसके परिजन भी बड़ी संख्या में सक्रमित हुए हैं इसके अलावा आईआईटी, तालबगीचा, डीवीसी, इंदा, गोलबाजार, खरीदा, मलिंचा, नीमपुरा, नई खोली सहित पूरे शहर में संक्रमितो की संख्या में वृद्धि हुई है। इधर पूर्व मेदिनीपुर के कांथी जेल के 14 कैदी रविवार को संक्रमित हो गए जबकि हावड़ा जिला अदालत के दो वकील की मौत मंगलवार को कोरोना से हो गई इसलिए हावड़ा बार एसोशिएसन ने बुधवार से दस दिनों के लिए हावड़ा अदालत बंद रखने का फैसला किया है जबकि तमलुक जिला अदालत भी एक सप्ताह के लिए बंद रखे जाने की खबर है।