Site icon

सड़क दुर्घटना में तीन बाईक सवार युवकों की मौत, तीनों युवक बाहर रहकर काम करते थे व अभी कुछ दिन पहले ही घर लौटे थे

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल थाना के पालपुकुर इलाके में हुए सड़क दुर्घटना में तीन बाईक सवार युवकों की मौत हो गई। युवकों के नाम गौतम दोलई(26) कार्तिक साविक(25) व विवेक शासमल(24) बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक तीनों युवक घाटाल थाना के 7 नंबर वार्ड के रामचंद्रपुर इलाके के रहने वाले थे। कल रात तीनों बाइक पर सवार होकर अपने किसी परिचित के घर गए हुए थे वहां से लौटते वक्त रास्ते में पालपुकुर के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई।

मौके पर ही गौतम और कार्तिक की मौत हो गई जबकि विवेक को आशंकाजनक अवस्था में पहले घाटाल सुपर स्पेशिलीटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत ज्यादा खराब होने की वजह से फिर उसे वहां से कोलकाता ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया। पता चला है कि तीनों युवक बाहर रहकर काम करते थे व अभी कुछ दिन पहले ही वह घाटाल लौटे थे।

Exit mobile version