Site icon

ट्रेन के धक्के से युवक की मौत, गेट गिरे होने के बावजूद साइकिल के साथ गेट पार कर रहा था बिनय, दूसरी घटना में नानी की मौत नतिनी घायल, मशीन ट्राली ड्राइवर की भी मौत

खड़गपुर। रेल गेट गिरे होने के बावजूद साइकिल के साथ गेट पार कर रहे विनय की मौ हो घई जबकि अन्य घटना में नानी की मौत नतिनी घायल, मशीन ट्राली ड्राइवर की भी मौतहो गई। जानकारी के मुताबिक खड़गपुर भद्रक सेक्सन में बेलदा के समीप सुशुन्दा रेल गेट में रेल गेट गिरे होने के बावजूद विनय नामक युवक साईकिल से उतर कर गेट पार कर रहा था तभी डाउन दूरंतो एक्सप्रेस की चपेट में आने से विनय की मौत हो गई।

जीआरपी ने शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण कराया। पता चला है कि विनय की पत्नी सात माह की गर्भवती थी व घर में सात माह का रिचुअल कार्यक्रम था  जिसे लेकर वह बाजार जा रहा था तभी ट्रेन की चपेट में आ गया पता चला है कि विनय का पहले भी एक 5 वर्षीय बेटी है घटना के बाद बेलदा थाना के मयनबाड़ गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

 

2 died & one inj in  narayangarh rd accident

Kharagpur,  A machine trolley driver & an old lady died in a road accident in narayangarh ps area. On Saturday at about 12:00 hrs one Machine Trolley Van dashed one cycle with two riders from backside near Baropole under Narayangarh PS on Makrampur-Temathani Road.  The machine van also turned over. When the three injured persons were taken to Makrampur PHC, the doctor declared dead. Bela Rani Singh 61 w/o Gurai Singh of Kotaigarh ps Narayangarh & Sk Momenur Ali 39 s/o Sk Mohabbat Ali of Darkhola ps Pingla (driver of the machine van) declaed brought dead and the other inj Iti Sing 18 D/O Alok Singh of Alankarpur ps Narayangarh was referred to Kgp SD Hospital. When the incident occured bela was going her daughter’s home alankarpur & the cycle was driving by maternal grand daughter iti. Trolly was going to makarampur for loading goods.

 

Exit mobile version