Site icon

टायर खेलते वक्त तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, तीन अन्य की जान खेत में काम करते वक्त विद्युतस्पर्श से हुई

खड़गपुर। टायर खेलते वक्त तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य की जान खेत में काम करते वक्त विद्युतस्पर्श से हुई। जानकारी के मुताबिक बेलदा थाना के जोड़ागेड़िया आउटपोस्ट के अधीन साबड़ा गांव के शेख रोहेल(6) व मीर साकेत(8) की मौत तालाब में डूबने से हो गईष परिजन का कहना है कि दोनों बच्चे टायर खेल रहे थे तभी संभवतः टायर तालाब में चला गया जिसे निकालने के चक्कर में दोनों की मौत हो गई। घर वाले गुरुवार की दोपहर में बच्चों को नहीं देखा तो इधर उधर खोजने लगे बाद में गांव के ही एक तालाब के पास टायर मिली व आसपास के निशान देख शक हुआ कि बच्चे डूब गए हैं उसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को तालाब से खोज निकाला गया पुलिस को खबर देने से पुलिस अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जोड़गेड़िया पुलिस फांड़ी प्रभारी भाष्कर देबनाथ का कहना है कि दोनों बच्चों की मौत तालाब में डूबने से हुई है

इधर नारायणगढ़ थाना के सुजीत सिंह नामक 38 वर्षीय व्यक्ति की मौत धान झाड़ने की मशीन में काम करते वक्त विद्युतस्पर्श से हुई पता चाल है कि मध्य पाकुड़सेनी गांव के सुजीत अपनी पत्नी के संग काम कर रहा था सुजीत को विद्यतस्पर्श होने से पत्नी उसे छुडाने गई तो करंट के झटके से वह भी दूर जा गिरी। थोड़ी देर में सुजीत ने दम तोड़ दिया। पता चला है कि सुजीत के दो बच्चे हैं। इधर बेलदा थाना के गांगुटिया गांव के रहने वाले संध्या दलपति नामक 64 वर्षीय वृद्धा सेलो पंप में काम कर रही थी तभी विद्यस्पर्श से मौत हो गई जबकि खड़गपुर ग्रामीण थाना के ही एक अन्य वयक्ति की मौत खेत में काम करते वक्त विद्युतस्पर्श से हुई है। तीनों शवों का शुक्रवार को अंत्यपरीक्षण करा पुलिस को सौंप दिया गया।

 

Exit mobile version