Site icon Kgp News

खड़गपुर में 15 सहित पश्चिम मेदिनीपुर जिले में कोरोना के कुल 40 मामले, टीका की मांग में बढ़ोतरी

खड़गपुर। कोरोना की दूसरी लहर तेजी से पुरे भारत में अपनी पैर पसारता नजर आ रहा है एक ओर जहां हर दिन संक्रमितों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी जा रही है तो वहीं दूसरी ओर कोरोना मे मौत का आंकड़ा भी हर दिन बढ़ता नजर आ रहा है।

ज्ञात हो कि पिछले चौबीस घंटों में देश में कोरोना के 1 लाख 68 हजार 912 नए मामले सामने आएं है  तो वहीं पिछले एक दिन में 908 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है। राज्य की बात करें तो पिछले चौबीस घंटों में पश्चिम बंगाल में 4398 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है वहीं 10 लोगों की मौत हुई है।

राज्य में सबसे ज्यादा मामले कोलकाता शहर से ही है। वहीं पश्चिम मेदिनीपुर जिले में भी कोरोना की दूसरी लहर ने अपना प्रभाव दिखाना शुरु कर दिया है। पिछले चौबीस घंटे में यहां भी 40 लोग कोरोना की चपेट में आए है। जिसमें से सबसे अधिक मामले 15 नए केस खड़गपुर शहर से ही है। इसके बाद जिले के बाकी हिस्सों में भी संक्रमण फैला हुआ है। इधर दूसरी ओर पुरे देश भर में वैक्सीनेशन देने का काम भी धड़ल्ले से चल रहा है। लेकिन कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों ने लोगों के बीच भय का माहौल बना दिया है जिससे वैक्सीन लेने की मांग भी कई गुणा बढ़ी है। ऐसे में सरकार के समक्ष मांग के अनुसार वैक्सीन की आपूर्ति करना बहुत बड़ी चुनौती है।

Exit mobile version