Site icon Kgp News

कुँए में गिरने से धनसिंग मैदान के युवक  की मौत, टेलर का करता था काम

खड़गपुर, खड़गपुर नगर थाना इलाके के रहनेवाले युवक का शव उसके घर के कुँए से सोमवार की सुबह पाया गया।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खड़गपुर नगर थाना क्षेत्र के धनसिंग मैदान में रहने वाले के रमेश (40) के कमरे का दरवाजा उसके बड़े भाई ने खुला हुआ देखा, कमरे के भीतर जाकर देखने पर वह बिस्तर पर नही था।उसके बाद उसके घर के लोग उसकी तलाश करने लगे, लेकिन काफी समय तक खोजने पर भी वह नही मिला।आखिरकार कुछ देर बाद घर के एक सदस्य की नजर कुँए की तरफ पड़ी तो देखा कि वहाँ माचिस और बीड़ी का पैकेट पड़ा हुआ है।उनलोगों को संदेह होने पर कुँए के अंदर काँटा डालकर देखा तो उसमें कुछ फसता हुआ मालूम हुआ।जिसके कुछ समय बाद उसका शव उफनाता हुआ देखा गया।स्थानीय लोगों की मदद से उसे निकालकर खड़गपुर महकमा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और पुलिस को सूचित किया।पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया।घरवालों का अनुमान है कि सुबह के समय वह कुँए के नजदीक गया होगा और पैर फिसलने के कारण वह कुँए में गिर गया होगा और कुआँ गहरा होने के डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार युवक नशे की गिरफ्त में था। पता चला है कि युवक अपने बड़े भाई के साथ गोलबाजार  में टेलरिंग का काम करता था व मां, भाई व बहन के  साथ रहता था।घटना से इलाके में शोक व्याप्त है।

Exit mobile version