खड़गपुर। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेलदा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ममता बनर्जी जो कभी जयश्रीराम के नारे से चिढ़ती थी आज चंडीपाठ करने के लिए बाध्य है। उन्होने कहा कि ममता के अत्याचार का अंत आ गया है व अब यहां सत्ता परिवर्तन होने वाला है उन्होने कहा कि अगर उत्तरप्रदेश जैसे बड़े राज्य में विकास हो सकता है तो बंगाल में क्यों नहीं उन्होने आरोप लगाया कि ममता ने केंद्र सरकार की योजना को लागू होने नहीं दिया जिससे यहां की गरीब जनता वंचित रह गई। योगी बेलदा के भाजपा प्त्याशी रमा प्रसाद तिवारी को जिताने की अपील की इससे पहले वह बांकुड़ा व पुरुलिया में भी जनसभा को संबोधित किया। उन्होने साल 2019 के लोकसभा चुनाव के बारे में कहा कि ममता बनर्जी की सरकार ने उस वक्त पुरुलिया में उनके हेलीकॉप्टर को नहीं उतरने दिया था. इसके बाद उन्हें झारखंड के बोकारो में अपना हेलिकॉप्टर उतारना पड़ा और वहां से सड़क से पुरुलिया पहुंचे थे उसी वक्त उन्होंने सोचा था कि विधानसभा के चुनाव प्रचार की शुरुआत वे पुरुलिया से ही करेंगे। उन्होने आरोप लगाया कि ममता सत्ता का दुरुपयोग कर रही है ताकि लोग सभा में ना आ सके।