Site icon Kgp News

दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ द्वारा बीसीएन डिपो में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का किया आयोजन

खड़गपुर, दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ की ओपन लाइन की कैरेज व वैगन बीसीएन डिपो, निमपुरा शाखा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के केन्द्रीय पदाधिकारी पी. के. पात्रो डिपो शाखा के शाखा सचिव ललित प्रसाद शर्मा व रीतेश कुमार, राजेश कुमार, गौतम कुमार, आर. एस रेड्डी, संजय कच्छप, आर. आदिनारायणा, धीरज शर्मा, मानव दे, जी. मोहन राव, आर चौहान तथा मेंस युुुनियन के पदाधिकारी आर के  चक्रवर्ती व द्रोणाचार्य जंंघेल उपस्थित थे ।

अतिथि के रूप में सीनियर सेक्शन इंजीनियर एस. के. पात्रो, एच. के. देवगण, ए. आर. कवासी, के. महतो व जूनियर इंजीनियर ई. वेंकट, सुरेश साहू उपस्थित रहे।

 


इस अवसर पर पी. के. पात्रो ने सभी महिला सहकर्मी को बधाई दी तथा उनके योगदान की सराहना की। शाखा सचिव ललित प्रसाद शर्मा ने महिला सहकर्मियों यथा वनिता महाराणा, मिताली बोस, तेहरान नेसा, अन्नपूर्णा, रत्ना कुमारी, ए. उषा रानी, दीपिका शर्मा, भारती बाई, पी. लक्ष्मी, कल्याणी, मंजीत कौर, सोनाली सिंह, रूमा कर्मकार, शैलन्द्री दास, बूलू, पी. जयालक्ष्मी, सुमित्रा कहार, गुरूबारी टुडु तथा अन्य को फाईल, कलम व छुट्टी के आवेदन पत्र की प्रतिलिपि देकर सम्मानित किया गया।

Exit mobile version