महिला व पुरुष सीआरपीएफ जवान की लाश कैंप से बरामद, प्रेम प्रसंग के कारण आत्महत्या की आशंका
KGP Desk
खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सालबनी के 232 नंबर बटालियन सीआरपीएफ के कैंप में राजीव कुमार(36) व राबड़ी सेजलबेन कांजीभाई(36) नामक दो जवानों की लाश मिलने से कैंप में हड़कंप मच गया। पता चला है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था व दोनों ने आत्महत्या की है।
जानकारी के मुताबिक राजीव उत्तर प्रदेश के कबीरागंज जिले के रहने वाला था जबकि राबड़ी गुजरात के गांधीनगर की रहने वाली थी। दोनों पहले से शादीशुदा थे लेकिन कैंप में एक दूसरे के साथ प्रेम संपर्क में आ गए थे। अनुमान के मुताबिक उनके रिश्ते में बाधा की वजह से दोनों ने आत्महत्या की है। कल रात दोनों की लाश कैंप के अस्त्रागार से बरामद हुई।
पता चला है कि खुद की सर्विस रिवाल्वर से ही गोली मारकर दोनों ने आत्महत्या की है। पुलिस शवों को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया व मामले की जांच कर रही है। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के एसपी दीनेश कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारण का पता चल पाएगा।