Site icon Kgp News

बंगाल के193 सीटों पर लड़ेगी एसयूसीआई, सुरंजन महापात्र खड़गपुर सदर से होंगे उम्मीदीवार

बंगाल के193 सीटों पर लड़ेगी एसयूसीआई, सुरंजन महापात्र खड़गपुर सदर से होंगे उम्मीदीवार

खड़गपुऱ।  बंगाल के193 सीटों पर लड़ेगी एसयूसीआई, सुरंजन महापात्र खड़गपुर सदर से होंगे उम्मीदीवार। ज्ञात हो कि कोलकाता में आयोजित प्रेस मीट में एसयूसीआई के प्रदेश सचिव चंड़ी दास भट्टाचार्य ने प्रत्याशियों की लिसट जारी की।

एसयूसीआई के जिला कमेटि मेंबर दीपक पात्रा ने बताया कि एसयूसीआई पूरे प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेगी पश्चिम मेदिनीपुर जिले के कुल 14 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि केशपुर से उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला  लिया गया है।

खड़गपुर सदर के प्रत्याशी सुरंजन महापात्र ने बताया कि इससे पहले सन 11 व 16 में भी वे चुनाव लड़ चुके हैं। ज्ञात हो कि सुरंजन लंबे समय से राजनीति से जुड़े रहे हैं

उन्होंने कहा कि छात्र राजनीति में सक्रिय भूमिका के कारण उसकी पढ़ाई अधूरी रह गई। शादीशुदा सुरंजन का एक बच्चा है व वार्ड संख्या 11 में रहता है। उन्होने कहा कि गणांदोलन का एकमात्र पार्टी बता एसयूसीआई को वोट करने की अपील की।

 

 

Exit mobile version