खड़गपुर। एक साल पुराने केस में जमानत लेने के लिए भाजपा के केंद्रीय मंत्री राहुल सिन्हा सोमवार को खड़गपुर महकमा अदालत पहुंचे। ज्ञात हो कि एक साल पहले राहुल सिन्हा ने एक रैली के दौरान दिए भाषण में कहा था कि तृणमूल कालीघाट से शुरू हुई है और कालीघाट में ही खत्म हो जाएगी। राहुल के इसी बयान को लेकर एक तृणमूल नेत्री ने खड़गपुर के पुलिस थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पता चला है कि उसी मामले में जमानत लेने के लिए सोमवार को राहुल सिन्हा खड़गपुर पहुंचे थे।