Site icon

भाजपा की साइकिल रैली को पुलिस ने रोका, शुभेंदु की सभा से लौट रहे भाजपा कर्मी की बुरी तरह पिटाई

खड़गपुर। भाजपा की साइकिल रैली के दौरान आज खड़गपुर में पुलिस व भाजपा समर्थकों के बीच झड़प की घटना घटी। जानकारी के मुताबिक भाजपा ने ब्रिगेड  के लिए आज साइकिल रैली का आयोजन किया था। ज्ञात हो कि यह रैली नीमपुरा से  जैसे ही खड़गपुर शहर के ट्राफिक इलाके में पहुंची तो पुलिस ने रैली को रोक दिया। इस दौरान भाजपा समर्थकों व पुलिस के बीच कहासुनी व मामुली झड़प भी हुई।

इस मामले में पुलिस  का कहना है कि भाजपा को साइकिल रैली की अनुमति नही थी फिर भी उन्होंने रैली निकाली जिसके कारण पुलिस ने उन्हें रोका। इधर खड़गपुर लोकल थाना के घेलागेड़ी इलाके में कल रात भुपेन दोलई नामक भाजपा के शक्ति प्रमुख की अज्ञात बदमाशों ने जमकर पिटाई कर दी जिससे वे जख्मी हुए उन्हें बरामद कर खड़गपुर महकमा अस्पताल लाया गया। भाजपाईयों का कहना है कि तृणमूल के गुंडों ने ही भुपेन की पिटाई की है जबकि तृणमूल आरोपों से इंकार कर रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version