Site icon Kgp News

मुसाफिर की लाश खड़गपुर स्टेशन से बरामद, तालाब से अधेड़ का सड़ा गला शव बरामद

खड़गपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर  गुरुवार की रात एक वृद्ध को ट्रेन से अचेत अवस्था में उतारा गया।वहाँ चिकित्सको के जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।रेल राजकीय पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चौबीस परगना जिला के हरिदेबपुर थाना इलाके माझेरपाड़ा गांव के रहने वाला नारायण चंद्र दास (61) गुरुवार की शाम एक ट्रेन से हावड़ा से मुंबई जा रहा था।तभी हावड़ा और खड़गपुर के बीच उसकी तबियत बिगड़ गई, उसके साथ सफर कर रहे घरवालों ने ट्रेन के गार्ड से सम्पर्क किया और खड़गपुर में चिकित्सा व्यवस्था करने को कहा।रात्रि के दस बजे ट्रेन जब खड़गपुर पहुँची तो पुलिस अधिकारियों के देखरेख में डॉक्टरों ने उसकी जांच की तो मृत पाया गया।चिकित्सको का अनुमान है कि संभवतः हृदयाघात से उसकी मौत हुई है।बहरहाल पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है।

लापता व्यक्ति का तालाब से सड़ा गला शव बरामद

मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला के खड़गपुर महकमा अंतर्गत बेलदा थाना इलाके में गुरुवार की सुबह एक व्यक्ति का शव उसके घर के कुछ ही दूरी पर तालाब से पाया गया।मृतक का नाम हरिपदो पांडा (50) बताया जाता है।पुलिस एवं मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बेलदा थाना इलाके के डोंदोपुर गांव में रहने वाला हरिपदो मजदूरी करता था।वह सोमवार के दिन काम के लिए घर से बाहर गया था, लेकिन वह घर पर वापस नहीं लौटा।घरवालों ने उसकी दो दिनों तक तलाश की और उसके न पाए जाने पर बुधवार के दिन बेलदा थाने में उसकी गुमशुदा होने का शिकायत दर्ज कराया।वही गुरुवार के सुबह के समय हरिपदो का शव उसके घर के कुछ दूरी पर तालाब में उफनाता देखा गया।सूचना मिलने पर बेलदा पुलिस ने वहाँ पहुँचकर शव को तालाब से निकाला और अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया।पुलिस का कहना है कि पूछताछ करने पर यह पता चला है कि मृतक व्यक्ति शराब पीने का आदि था और अनुमान लगाया जाता है कि नशे की हालत में तालाब के किनारे से गुजरते वक्त उसका पैर फिसल गया और तालाब में गिरने से उसकी मौत हो गई।

Exit mobile version