तारकेश कुमार ओझा , खड़गपुर : नामांकन प्रक्रिया की समाप्ति के मुहाने और उम्मीदवारों पर तस्वीर साफ होते जाने से इतना स्पष्ट है कि खड़गपुर सदर सीट का चुनावी महाभारत इस बार काफी रोचक होने जा रहा है ।
अभी तक के कालक्रम के मद्देनजर चुनाव मैदान में प्रदीप सरकार ( तृणमूल कांग्रेस ) हिरणमय चट्टोपाध्याय ( भाजपा ) , रीता शर्मा ( संयुक्त मोर्चा ) सुरंजन महापात्र ( एस यू सी आई ) व मधुसूदन राव ( हम पार्टी ) का नजर आना तय माना जा सकता है । यद्यपि नामांकन खत्म होने तक उम्मीदवारों की संख्या में फेरबदल स्वाभाविक है । लेकिन परिस्थितियों के आकलन के आधार पर कहा जा सकता है कि इस बार के हालात पिछले चुनावों खास तौर से नवंबर 2019 में हुए विधानसभा उपचुनाव से काफी अलग है । भाजपा के पास आक्रामक प्रचार तंत्र तथा स्टार प्रचारक और समर्पित कार्यकर्ताओं की फौज तो है , लेकिन बिल्कुल नए उम्मीदवार की अराजनीतिक पृष्ठभूमि पार्टी के लिए परेशानी का कारण बन सकती है । तृणमूल कांग्रेस के सामने भी चुनौतियां कम नहीं है ।