Site icon Kgp News

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संजीवनी सेवा संगठन की ओर से 150 महिलाओं को साड़ी वितरित

खड़गपुर, अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर संजीवनी सेवा संगठन की प्रेसीडेंट बेबी कोले द्वारा 150 महिलाओं को साड़ियाँ वितरण किया गया।इस अवसर पर उपस्थित थे,224 खड़गपुर के सदर कन्वेनर अभिषेक अग्रवाल, टिंकू सिंग,किरन शर्मा,रवि शर्मा,संजय शर्मा, मोहम्मद नाजिर हुसैन, राकेश तांती, कल्याण ,नितिन जैन, डाॅ शोभा राठौर  अन्य ।

भारतीय जनता पार्टी खड़गपुर उत्तर मंडल वार्ड नंबर-10 में बेबी कोले  द्वारा,सभी विकलांगों को खाद्य सामग्री वितरण किया गया

जिसमें चावल,आलू,नमक, हल्दी, धनिया व मिर्ची पाउडर शामिल थे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version