Site icon

मेदिनीपुर में दिखा राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के बीच सौहार्दता, जून व शमित ने जीता लोगों का दिल

खड़गपुर। मेदिनीपुर शहर में दो राजनैतिक प्रतिद्वंद्वीयों के बीच उस वक्त सौहार्दता देखने को मिली जब चुनाव प्रचार के दौरान वे संयोगवश आपस में मिल बैठे। ज्ञात हो कि मेदिनीपुर से भाजपा के उम्मीदवार शमित कुमार दास आज सुबह जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर जब पाटना बाजार की ओर चुनाव प्रचार करने जा रहे थे तभी रास्ते में तृणमूल की स्टार उम्मीदवार जून मालिया भी अपना चुनाव प्रचार करती हुई अचानक वहां आ पहुंची उसके बाद शमित दास उन्हें देखकर गाड़ी से उतरे व विनम्रता से उनसे मिलकर बातचीत की। दोनों राजनैतिक प्रतिद्वंद्वियों के बीच इस मुलाकात ने मेदिनीपुर के वासियों का दिल जीत लिया। लोगों का कहना है कि भले ही दोनों नेताओं के बीच विचारों का मतभेद हो लेकिन उनका अंतिम लक्ष्य जनता की सेवा करना ही है और यही लोकतंत्र की शक्ति है।

Exit mobile version