Site icon Kgp News

खरीदा निवासी कंप्यूटर इंजीनियर का शव फांसी में लटकी मिली, मानसिक अवसाद में था सुरजित, खरीदा स्थित आवास में चलाता था कंप्यूटर इंस्टीट्यूट

,✍रघुनाथ प्रसाद साहू 

खड़गपुर। खड़गपुर नगर थाना अंतर्गत खरीदा मंदिर तालाब इलाके के रहने वाले कंप्यूटर इंजीनियर शव उसके घर पर फंदे से लटकता पाया गया।मृतक का नाम सुरजित पाल (36) बताया जाता है।पुलिस सूत्रों के अनुसार मंदिर तालाब इलाके में रहने वाला सुरजित पाल बीते कई दिनों से मानसिक रूप से पीड़ित था।बताया जाता है कि शनिवार की सुबह उसके घर के सदस्य अन्य कमरे में सो रहे थे तभी भोर के समय उसने दूसरे कमरे में जाकर अपने आप को फंदे से लटका दिया। पता चला है कि सुरजित के पिता अजित पाल रिटायर्ड रेल एंप्लाई है जबकि शादीशुदा सुरजित अपने माता पिता का इकलौता बेटा था व सुरजित की एक ढ़ाई साल की बेटी है। सुरजित आर्थिक तौर पर संपन्न था परिवार का खरीदा के अलावा बरबेटिया इलाके में भी दोतल्ला घर है व ससुराल भी काफी संपन्न परिवार है ससुर का चंद्रकोणा में तीन कोल्ड स्टोरेज है व पत्नी भी इकलौती बेटी है। दरअसल पेशे से साफ्टवेयर व हार्डवेयर इंजीनियर सुरजित एक कंपनी में काम करता था बीते दिनों कंपनी के लोग मकरामपुर स्थित कार्यालय से लैपटाप वापस ले गए थे जिससे नौकरी चले जाने से सुरजित मानसिक तौर पर परेशान था पिता ने खरीदा में ही उसके लिए एक कंप्यूटर इंस्टीट्यूट खोल दिया था पर काम को लेकर पिता से अनबन की खबर है। परेशान सुरजित ने नींद की गोली भी खा ली थी परिवार का कहना है सुरजित देर रात साढ़े तीन बजे तक बिस्तर में था आशंका है कि तड़के उसने ओढ़नी से फांसी से लटककर आत्महत्या की। वार्ड संख्या 8 के पार्षद दीपेंदु पाल का कहना है कि खबर मिलने पर खड़गपुर नगर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जिसके बाद स्थानीय मंदिर तालाब शमशान घाट में उसकी अंत्येष्टि कर दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है घटना से इलाके में शोक व्याप्त है।

 

Exit mobile version