Site icon Kgp News

राजनाथ ने कहा भाजपा की सरकार आई तो घुसपैठ नहीं होने देंगे, भाजपा गांगुली की तरह लगाएगी छक्का, सबंग व दासपुर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में मांगे वोट

खड़गपुर। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज सबंग विधानसभा के जलचक हाई स्कुल में भाजपा प्रत्याशी अमूल्य माईति के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दो मई को टीएमसी सरकार का जाना तय है उन्होने कहा कि अब विकास खेल होगा जबकि वसूली कटमनी का खेल बंद होगा। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार आई तो घुसपैठ बंद कराएगी। राजनाथ दासपुर में भी जनसभा को संबोधित किया। मेदिनीपुर जिल के रैली में सौरव गांगुली का जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि सौरव गांगुली की तरह ही बंगाल में बीजेपी छक्का लगाएगी।

उन्होने कहा कि नंदीग्राम में सीएम ममता बनर्जी को लगी चोट पर जांच एजेंसियों की रिपोर्ट से साफ है कि सुरक्षा में चूक की वजह से दुर्घटना हुई है. ये उनकी हताशा का ही परिणाम है कि उस चोट के लिए भाजपा को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। बंगाल में चुनाव से पहले सौरव गांगुली के बीजेपी में आने की अटकलें लग रही थी राजनाथ के जिक्र से गांगुली को लेकर फिर से उसके भाजपा में आने को लेकर अटकलें लग रही है।

Exit mobile version