Site icon Kgp News

अलग रंग में नजर आए गृह मंत्री, रोड शो कर किया लोगो से भाजपा को जिताने की अपील, भीड़ देख गद-गद हुए अमित शाह

मनोज कुमार साह:- चुनाव की तारीख नजदीक आते ही  सभी पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए हर सम्भव प्रयास में लगी है। इसी के तहत आज खड़गपुर के मलंचा रोड़ पर भाजपा प्रत्याशी हिरणमय चट्टोपाध्याय के पक्ष में वोट की अपिल करने भारत के गृह मंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारकों में से एक अमित शाह जी ने रोड़ शो किया। मलंचा रोड स्थित प्रेम हरि भवन से शुरु कर मलंचा पेट्रोल पंप तक की लगभग एक किलोमीटर के इस यात्रा में हजारो की संख्या में कार्यकर्ता के अलावा स्थाानी  लोग भी मौजूद रहे।

अमित शाह भी भारी भीड़ देख प्रोत्साहित होते हुए कहा यह भीड़ दर्शाती है कि अब बंगाल में टीएमसी के दिन पूरे हो गए है। इस रोड़ शो में गृह मंत्री के साथ-साथ सांसद दिलीप घोष,बंगाल चुनाव के प्रभारी कैलाश विजय वर्गीय, प्ररत्याशी हिरण वकई दिग्गज भा.ज.पा. नेता मौजूद रहे। कई तरह के वाद्य यंत्रों के बीच गुलाब की पंखुड़ियों से जनता और नेता गणों ने एक दूसरे का स्वागत किया।

Exit mobile version