खड़गपुर। खड़गपुर शहर के कौशल्या से नाका चेकिंग के दौरान 7 लाख रु तीन लोगों से जब्त किए गए हैं। ज्ञात हो कि चुनाव की तारिख घोषणा के समय से ही पुलिस शहर के विभिन्न मोड़ों पर नाका चेकिंग में जुट गई थी। पुलिस व केंद्रीय बल की संयुक्त टीम ने आज कौशल्या इलाके में उड़ीसा की ओर से खड़गपुर आ रहे एक कार को रोक चेकिंग की तो तीन लोगों से कुल सात लाख रु जब्त किए गए। पुलिस का कहना है कि पैसे के संबंध में उचित प्रमाण नहीं देने के कारण पैसे जब्त कर मजिस्ट्रेट के पास रख दिए गए हैं व तीनों को छोड़ दिया गया है अगर ये लोग उचित प्रमाण दिए तो पैसे वापस होंगे अन्यथा कार्रवाई होगी यह कहना है खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी का। ज्ञात हो कि दांतन के बागबागरा के रहने वाले हेमंत पात्रा से कुल तीन लाख रु जब्त किए गए जबकि दांतन थाना के ही बारासाती गांव के दिबाकर पात्रा के पास से दो लाख व बरानगर के सिथीमोड़ निवासी अमिताभ दे के पास से कुल दो लाख रु जब्त किए गए हैं इन लोगों का कहना है कि खड़गपुर के भू राजस्व कार्यालय पैसे जमा कराने आ रहे थे हांलाकि मामला की अभी जांच हो रही है। ज्ञात हो कि इधर खड़गपुर शहर थाना पुलिस शहर के विभिन्न सरकारी कार्यालयों, सड़क किनारे बिजली खंभे व अन्य जगहों से विभिन्न दलों के पोस्टर व होर्डिंग को भी निकाल दिया है राजा मुखर्जी का कहना है कि चुनाव घोषणा से तीन दिनों के भीतर अवैध तरीके से लगे पोस्टर व होर्डिंग को हटाया जाना था जो कि हटा दिया गया है।
——‐———————————————————–
In course of naka checking by SST team of KGP sadar 224 AC with police officer, force and members of CAPF( D/134 coy CRPF), at Koushallya under kgp Town ps on old NH 60 pitch road(i) a sum of cash of rupees 3 lacs was found in possession of Hemanta Patra s/o Kalicharan of Barabagra, PS Dantan, (ii) a sum of cash if Rs. 2 Lacs was found in possession of Dibakar Patra s/o Gour Hari of Barasati, PS Dantan, (iii) a sum of cash of Rs. 2 Lacs was found in possession of one Amitavo De s/o Lt Amiya Kumar of Sithimore, PS Baranagar.
On asking they failed to give any satisfactory account in respect of possession of the said cash. Hence the said cash was seized by si Tapan Singha Mahapatra of Nimpura TOP duly signed by the said possessioner as well as the accompanying member of CAPF.
‐——-‐—————————————————–
ज्ञात हो कि दांतन के बागबागरा के रहने वाले हेमंत पात्रा से कुल तीन लाख रु जब्त किए गए जबकि दांतन थाना के ही बारासाती गांव के दिबाकर पात्रा के पास से दो लाख व बरानगर के सिथीमोड़ निवासी अमिताभ दे के पास से कुल दो लाख रु जब्त किए गए हैं इन लोगों का कहना है कि खड़गपुर के भू राजस्व कार्यालय पैसे जमा कराने आ रहे थे हांलाकि मामला की अभी जांच हो रही है।