Site icon Kgp News

खरीदा में युवती का फंदे से लटकता शव बरामद, नौकरी नहीं मिलने के कारण मानसिक रूप से पीड़ित

खड़गपुर ,  खड़गपुर नगर थाना अंतर्गत वार्ड संख्या 8 मे सोमवार की सुबह एक युवती का उसके घर से फंदे से लटकता शव पाया गया।मृतका का नाम पूजा साहू (24) बताया जाता है।पुलिस सूत्रों से घटना के बारे मे मिली जानकारी के अनुसार खड़गपुर नगर थाना इलाके के वार्ड संख्या 8 के निमगेड़िया पटना इलाके की रहने वाली छात्रा पूजा साहू मानसिक रूप से पीड़ित थी। पूर्व पार्षद दीपेंदू पाल ने बताया कि आज सुबह साडी के फंदे में पूजा  बरामद की गई अस्पताल ले  जाने  के क्रम में उसकी मौत  हो  गई बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी हैं। पूजा  मेधावी छात्रा थी व जमशेदपुर  से  बीएड कर रही  थी।

Exit mobile version