Site icon Kgp News

मां माटी मानुष चेयरमैन ट्राफी के फाइनल में  वार्ड 27 ने 6  को हरा कर बना चैंपियन , एकतरफा रहा फाइनल मुकाबला, प्रवीण कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए

खड़गपुर। मां माटी मानुष चेयरमैन ट्राफी के फाइनल में   वार्ड 27 ने 6  को 46 रन से  हरा कर चैंपियन बना।  27 ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट खोकर 78 रन बनाए जवाब में वार्ड  6 की टीम 6 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर सिर्फ़ 32 रन ही बना सकी।

ज्ञात हो कि 6 नंबर वार्ड  15 नंबर वार्ड को 18 रनों  से  मात दे  फाइनल  में  प्रवेश  किया  था जबकि  वार्ड 27 ने 18 के दिए 60 रन के लक्ष्य को महज 4 ओवरों  में  पूरी कर 8 विकेट से  जीत दर्ज कर फाइनल में  प्रवेश  किया  था। ज्ञात हो कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार बतौर मुख्य अतिथि फाइनल में उपस्थित थे ।

Exit mobile version