Site icon Kgp News

एक दिन में दो महिलाओं से सोने की चेन की छिनताई से लोग गुस्से में

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर थाना के जामपाड़ा इलाके में दो जगहों हुए दो महिलाओं से हुए चेन छिनताई की घटना से इलाके के लोगों में भय व आक्रोश उमड़ पड़ा। जानकारी के मुताबिक पहला मामला जामपाड़ा इलाके में अंजली पात्रा नामक वृद्धा के साथ घटी। वृद्धा ने बताया कि जब वह सड़क पर जा रही थी तभी दो बाइक सवार युवक रास्ता पूछने के बहाने उसके पास आकर रुके। वह युवकों को रास्ता बताकर आगे निकल पड़ी तब तक दोनों युवक पीछे से आए व उसके गले से चैन छीनकर भागने की कोशिश करने लगे लेकिन जब उन्होंने युवकों को रोकने की कोशिश की तो वे उन्हें धक्का मारकर जमीन पर गिरा दिया व वहां से भाग निकले। इधर बाद में दासपुर थाना के ही मागुरिया इलाके में मालती कर नामक महिला के साथ भी चैन छिनताई की घटना घटी। मालती ने बताया कि दो बाइक सवार युवकों ने उसके गले से जबरन चैन छीनकर भाग निकले व जब वह उनका विरोध कर चींखने चिल्लाने लगी तो आवाज सुनकर स्थानीय लोग वहां आए व घटना जानकर बाइक से युवकों का पीछा भी किया लेकिन कोई फायदा नही हुआ। दोनों घटना से इलाके के लोग बेहद आक्रोश में है व प्रशासन से इस मानले में संज्ञान लेने की अपील कर रहे है।

Exit mobile version