खड़गपुर। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से मेदिनीपुर शहर के खासजंगल इलाके में एक खिलौना बनाने के कारखाने का शिलान्यास किया गया। आज मुख्यमंत्री ने नबान्न में बैठे हुए वर्चुअल तरीके से टाय फैक्ट्री का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उपस्थित जिले की डीएम डा.रश्मि कमल ने बताया कि लगभग 100 करोड़ की लागत से यह खिलौने बनाने का कारखाना तैयार होगा जिसमें इलाके के 6 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इस अवसर पर एडीसनल जिलाशासक सुदीप सरकार, मेदिनीपुर सदर के महकमा शासक निलांजन भट्टाचार्य, जिला परिषद उप सभापति अजित माईति, क्षुद्र एवं कुटीर उद्योग स्थायी कमेटी के कर्माध्यक्ष शैवाल गिरि व अन्य उपस्थित थे।